ऐसे लग रहा है नगरा में कर्फ्यू,है न कोरोना बढ़ाने का सामान
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है।इस दौरान जरूरतमंदो और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है।बावजूद इसके नगरा बाजार एवं क्षेत्र की सड़को पर बढ़ रही भीड़ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही है। बाजार एवं चट्टी चौराहों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम दिख रहा हैं।बाजार में सुबह सात बजे से 11 बजे तक उमड़ रही भीड़ देखकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।वहीं सड़क पर भी आम दिनों की तरह ही लोग आते-जाते दिखाई देते हैं।ऐसा लगता है कि उन्हें न तो कोरोना का डर है और न ही प्रशासन की सख्ती का। यही वजह है कि आम दिनों की तरह ही सड़क पर आवाजाही दिखाई दे रही है। ऐसे में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
सड़क पर दिख रहे कुछ बेपरवाह लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने मास्क तक नहीं पहना है।कोरोना कर्फ्यू में किराना, सब्जी, मेडिकल सहित आवश्यक सामानो की दुकानों के अलावा किसी अन्य दुकान को खोलने का निर्देश नहीं है लेकिन बाजार में किराना मेडिकल एवं सब्जी की दुकानों के साथ साथ कपड़ा, श्रृंगार, रेडीमेड, बर्तन सहित सभी दुकानें खुल रही है। शादी विवाह के लगन के चलते सुबह ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ रही है।हालाकि भीड़ बढ़ने पर पुलिस थोड़ी सख्ती करती दिखाई देती है लेकिन उसका असर न तो कारोबारियों पर दिखाई देता है और न ही खरीदारों एवं राहगीरों पर कोई असर है।