सभी अस्पतालों पर हो जाए रँगाई-पुताई, प्रकाशयुक्त हो परिसर व मार्ग
बलिया: सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था हो इसको लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों की रंगाई-पुताई हो जाए। किसी भी हालत में अस्पताल भवन या परिसर एकदम स्वच्छ रूप में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्य मार्ग से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो तत्काल बिजली कनेक्शन से कनेक्ट करते हुए प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। लिंक या अप्रोच मार्ग नहीं है या जर्जर है तो लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को ठीक कराने के निर्देश दिए। किसी पीएचसी-सीएचसी पर बिजली न हो तो वहां भी कनेक्शन की कार्यवाही कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विजय यादव को यह जिम्मेदारी दी गई कि संबंधित से समन्वय स्थापित कर यह सभी कार्य सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवा कर लोगों को कोरोना से बचाव व वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आदि मौजूद थे।