Breaking News

गेंहूँ क्रय केंद्रों पर अधिकारियों की ताबड़तोड़ छापेमारी, प्रभारियों में मचा हड़कंप,अधिक से अधिक खरीदारी का दिया निर्देश







बलिया ।। जिलाधिकारी  अदिति सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम आसरे के निर्देशन में उपजिलाधिकारी बलिया सदर श्री राजेश कुमार यादव, तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा एवं नायब तहसीलदार सदर श्री अजय कुमार सिंह द्वारा तहसील सदर में स्थापित  दर्जनो गेंहू ख़रीद केंद्रो पर अचानक सुबह 10 बजे छापेमारी की गई है।अचानक हुए इस छापे से जंहा क्रय प्रभारियों के होश उड़ गए वंही किसानों ने अधिकारियों के इस कार्यवाही से जिलाधिकारी बलिया की प्रशंसा की है। 

अधिकारियो की इस छापेमारी से निश्चित तौर पर खरीद में तेजी आएगी। तहसीलदार बलिया सदर द्वारा अवगत कराया गया कि मार्केटिंग विभाग के मंडी स्थित क्रय केंद्र पर अब तक 7290 कुन्तल गेंहू खरीद हो गई है।प्रतिदिन 600 कुन्तल के आस पास इस ख़रीद केंद्र पर क्रय किये जाने का प्रयास प्रभारी श्री अशोक कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार मंडी समिति द्वारा अब तक कुल 4142 कुन्तल, मार्केटिंग शाखा दुबहर का तकरसन केंद्र 2506  कुन्तल, मार्केटिंग शाखा बेलहरी स्थित अमृतपाली में  5459 .50 कुंतल अब तक ख़रीद हो चुकी है। मंडी समिति के प्रभारी सलमान जाफ़री, बेलहरी के प्रभारी श्री गोपाल प्रसाद कनौजिया को खरीद में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया है।