Breaking News

UP: 10 पॉइंट्स में जानिए 'चित्रकूट जेल शूटआउट' की वारदात, ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप



मुकीम काला को मारने के बाद अंशुल दीक्षित ने मेराज़ को उसकी सेल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी

ए कुमार

चित्रकूट ।।  यूपी के चित्रकूट जिले में हाई सिक्योरिटी जेल में शुक्रवार को गैंगवार हुई. गैंगवार में हुई गोलीबारी में तीन विचाराधीन कैदी मारे गए. खबरों के मुताबिक, एक अपराधी अंशुल दीक्षित ने गैंगस्टर मुकीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून दिया. गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने वाले गैंगस्टर अंशुल दीक्षित को जेल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. उधर जेल में शूटआउट की खबर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. आइए 10 पॉइंट्स में जानते है कि चित्रकूट जेल के अंदर कैसे हुई वारदात.


1- सुबह 10 बजे फोन करने के लिए अपनी बैरेक से निकला अपराधी अंशुल दीक्षित.


2- जेल पीसीओ के रास्ते के बैरेक गैंगस्टर मुकीम काला बंद था.


3- अंशु सीधा बैरेक में गया और मुकीम काला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें मुकीम मारा गया.


4- मिराजुद्दीन हाई सिक्योरिटी के अंडा सेल में बंद था.


5- मुकीम काला को मारने के बाद अंशुल दीक्षित ने मेराज़ को उसकी सेल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को मारने के बाद अंशुल ने कहा कि मुख्तार अंसारी के लोगों को वो जान से मार डालेगा. इस दौरान अंशु ने कुछ सांप्रदायिक बातें भी कहीं.


6- इसके बाद अंशु ने अपनी सेल के कुछ बंदियों को बंधक बना लिया.


7- जेल विभाग की सूचना पर पुलिस पहुंची.


8- पुलिस ने अंशुल दीक्षित को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोलीबारी की


9-जिसके बाद ओपन फायर में दीक्षित मारा गया. घटना के दौरान जेल के अंदर कई राउंड फायर किए गए._


10- पुलिस को अंशु के पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है


चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी बैरक की तलाशी ली जा रही है. बता दें कि यह दूसरी बार है जब किसी गैंगस्टर ने जेल के अंदर दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है. इससे पहले, जुलाई 2018 में गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी को एक अन्य कैदी सुनील राठी ने बागपत जेल के अंदर गोली मार दी थी ।

एसपी चित्रकूट का बयान