उभांव पुलिस की सक्रियता से अपराधियो के हौसले पस्त : अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस की क्षेत्र में भ्रमण व चेकिंग से अपराधियो के हौसले पस्त दिख रहे है , तो वही उभांव पुलिस के हत्थे अपराधी भी चढ़ रहे । बता दे कि जब से थाना प्रभारी का चार्ज ज्ञानेश्वर मिश्र ने संभाला है,क्षेत्र में लगातार पुलिस की गश्त हो रही है । स्वयं थाना प्रभारी बैंकों,चौराहों,बाजारों,एटीएम आदि जगहों पर भीड़ लगाने वालों की या बिना काम के खड़े होने वालों की चेकिंग करते है । नतीजन तफरी करने वाले या उच्चगिरी करने वाले प्रभारी निरीक्षक की चेकिंग के चलते नजर नही आ रहे है ।
बता दे कि शनिवार 12 जून को ज्ञानेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक उभांव के नेतृत्व में प्रभारी चौकी सीयर उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0 दिनेश शर्मा मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर अभियुक्तगण 1. वरून राजभर S/O स्व0 राजेश राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ 2. धर्मजीत राजभर S/O रामसेवक राजभर R/O मझौवा थाना उभांव जनपद बलिया को दिनांक 12.06.2021 समय करीब 20.10 बजे तुर्तीपार के पास से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ ।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उभांव पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 69/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना उभांव बलिया
2. मु0अ0सं0- 70/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना उभांव बलिया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी चौकी सीयर उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।
2. उ0नि0 दिनेश शर्मा थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।