Breaking News

बलिया पुलिस ने पकड़ी 14 ड्रम रेक्टिफाइएड स्प्रिट,अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने का अंदेशा

 




मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने स्वयं अपनी अगुवाई में शहर कोतवाली के सतनी सराय पुलिस चौकी क्षेत्र से बियर की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब के कारोबारियों को हिरासत में लेकर 14 ड्रम रेक्टिफाइएड स्प्रिट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । इस छापेमारी में बीयर की दुकान के लाइसेंसी अंजनी सोनी,सेल्समैन दीपक ,अमृतपाली निवासी मनोज चौरसिया (आटा चक्की मालिक) व निधारिया निवासी आदित्य गोंड को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है । बरामद स्प्रिट की कीमत लगभग 120000 रुपये आंकी जा रही है ।