मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की करी समीक्षा, दिये 15 जून तक निरोधक कार्य पूर्ण करने का आदेश
ए कुमार
लखनऊ ।।
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की
मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, बाढ़ नियंत्रण से सम्बन्धित अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया
बाढ़ नियंत्रण के लिए टीम वर्क तथा अन्तर्विभागीय समन्वय से काम किया जाए
बेहतर टीम वर्क, अन्तर्विभागीय समन्वय तथा समय से की गई तैयारियों के कारण विगत 04 वर्षों में प्रदेश में बाढ़ से बहुत ही कम जन और धन हानि हुई
15 जून, 2021 के बाद सभी जनपदों में बाढ़ के प्रति अलर्ट लागू किया जाए
सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस
अधीक्षकों को बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करने के निर्देश
सभी जनपदों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम को कार्यशील कर दिया
जाए, इनमें प्रशिक्षित लोगों को निरन्तर निगरानी पर लगाया जाए
बाढ़ के प्रति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार राहत सामग्री के पैकेट अभी से तैयार कर लिए जाएं
बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावित लोगों को कम्युनिटी
किचन के माध्यम से फूड पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश
बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील जनपदों में नौकाओं की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित की जाए
बचाव कार्य के लिए बड़े और मध्यम आकार की नौकाएं ही उपयोग में लायी जाएं, छोटे आकार की नौका किसी भी दशा में इस्तेमाल न की जाए
NDRF, SDRF तथा पी0ए0सी0 की फ्लड बटालियन को एक्टिवेट कर डिप्लाॅय करने के निर्देश
बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए
बाढ़ के दौरान उत्पन्न/फैलने वाले संक्रमणों अन्य स्वास्थ्यजनित परिस्थितियों के मद्देनजर सभी तैयारियां करने के निर्देश
पशुओं के लिए भूसे, हरे चारे, चोकर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए
बाढ़ के मद्देनजर सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न/दाल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
किसानों के लिए बीज और खाद की कमी न होने पाए
गेहूं खरीद के तहत खरीदे गए गेहूं का सुरक्षित भण्डारण किया जाए, ताकि वह बारिश से भीगे नहीं
सभी जिलाधिकारियों को नदियों से निकलने वाली बालू का त्वरित गति से आक्शन कराने के निर्देश