Breaking News

रसड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़े 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य,2 चोरी की बाइक बरामद



बलिया ।। रसड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ कर इनके कब्जे से 2 चोरी की बाइक भी बरामद की है । बरामद एक बाइक रसड़ा से ही चोरी की गई है जिसकी रिपोर्ट कोतवाली रसड़ा में दर्ज है । बता दे कि पिछले 19 जून 2021 को  सुनील कुमार पुत्र दुलेश्वर नाथ निवासी सागापाली मुरार सिंह थाना बरेसर जि0 गाजीपुर द्वारा स्वयं के मोटर साइकिल ग्लैमर नं0-UP60Y8563 दिनांक 19.06.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी के सम्बन्ध मे थाना रसड़ा पर लिखित तहरीर के  द्वारा अवगत कराया गया जिसके आधार पर   मु0अ0सं0 187/2021 धारा 379 भादवि  पंजीकृत कराया गया था ।


 पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन मे  अपराध नियत्रंण व वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी रसड़ा  एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में  गठित टीम तथा SOG टीम बलिया द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर वाहन चोर के विरुद्ध सघन चेकिगं अभियान चलाकर चोर/अभियुक्त 1. प्रवीण कुमार राम पुत्र अच्छेलाल सा0 कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. विक्की कुमार  राम पुत्र मुन्ना प्रसाद सा0 नरनी थाना रसड़ा जनपद बलिया को मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास से दिनांक 27.06.2021 को समय 16.20 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल ग्लैमर नम्बर UP 60 S 5210 लाल/काले रंग की  व अपाची आरटीआर UP 54 1003 सफेद रंग की बरामद हुई । दोनो मोटर साईकिलो के चेचिस नं0 व इजन नं0 को चेक किया गया तो ग्लैमर मो0सा0 का असली नम्बर UP 60 Y 8563  व अपची आरटीआर का UP 54 W 6402 पाया गया । बरामद ग्लैमर जो थाना रसड़ा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 187/21 धारा 379 से सम्बन्धित है । अभियुक्तगण उपरोक्त का जामा तलाशी ली गयी तो प्रवीण उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त विक्की कुमार राम उपरोक्त के पास से 01 अदद चाकू बरामद हुआ  । 

अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जिनके  द्वारा जनपद बलिया, मऊ, आजमगढ़ व अन्य जनपदो मे मोटर साईकिलो की चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे जांच की जा रही है ।  पूछ ताछ पर बता रहे है कि हमलोग चोरी की मोटरसाईकिलो के नम्बर प्लेट बदल कर चलाते व बेचते है तथा उक्त असलहे अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं । उक्त के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 188/21 धारा 411,413,420,467,468 भादवि, मु0अ0सं0 189/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 190/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु  मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। 

               पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 188/21 धारा 411,413,420,467,468 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

2. मु0अ0सं0 189/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।

3. मु0अ0सं0 190/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।

               अनावरित अभियोग

1. मु0अ0सं0 187/2021 धारा 379 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।

        गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. प्रवीण कुमार राम पुत्र अच्छेलाल सा0 कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया 

2. विक्की कुमार  राम पुत्र मुन्ना प्रसाद सा0 नरनी थाना रसड़ा जनपद बलिया 

गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक /समय

मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास / दिनांक 27.06.2021 को समय 16.20 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. प्र0नि0  नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा जनपद बलिया 

2. उ0नि0  राम सजन नागर  SOG टीम प्रभारी जनपद बलिया 

3. उ0नि0  चन्द्रशेखर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया 

4. उ0नि0  प्रमोद कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया 

5. उ0नि0  पंकज कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया 

6. हे0का0 अतुल कुमार सिंह SOG टीम बलिया 

7. हे0का0 अनूप सिंह SOG टीम बलिया 

8. का0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया 

9. का0 परमेश्वर यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया 

10. का0 विजय कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया