Breaking News

ग्रामीणों ने गेंहूं क्रय केंद्र पर एसडीएम को 3 घण्टे तक बनाया बंधक




बलिया ।। गेंहूं खरीद केंद्र पर किसानों से खरीद में केंद्र प्रभारी द्वारा की जा रही हीलाहवाली का गुस्सा केंद्र की जांच करने गये एसडीएम सदर राजेश यादव को बंधक बनाकर किसानों ने निकाला । किसानों ने एसडीएम सदर को  तब तक बैठाये रखा जबतक केंद्र प्रभारी केंद्र पर नही पहुंचा । एसडीएम के तीन घण्टे केंद्र पर ग्रामीणों के बीच बैठने के बाद केंद्र प्रभारी पहुंचा । केंद्र प्रभारी के आने पर एसडीएम ने जमकर डांट पिलायी ।








हीलाहवाली से अजीज आकर जब ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो केंद्र प्रभारी फरार हो गया था । जिसको एसडीएम ने फोन करके बुलाया । केन्द्र प्रभारी को फोनकर बुलाने के बाद एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई । बलिया जनपद के विकास खण्ड सोहांव के चौरा कथरिया क्रय केन्द्र का यह मामला है ।