Breaking News

मकान की छत गिरने से 6 लोग घायल,3 बच्चो की हुई मौत




ए कुमार

आगरा ।। कागारौल में तेज आंधी में हाकिम सिंह नामक व्यक्ति के मकान की छत गिरने से उसमें सोये 9 लोगों के दबने की खबर पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को बाहर निकाला । बाहर निकालने पर उसमें दबे 3 बच्चो की ,जिनकी उम्र 3 वर्ष,5 वर्ष व 8 वर्ष बतायी जा रही है,की मौत हो गयी है और शेष 6 लोगो का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।

घटना रात के 12 बजे के बाद की बतायी जा रही है । जब छत गिरी तब सभी लोग सो रहे थे । पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।