पुलिस ने पकड़ी 71 किग्रा गांजा ,बाजारू मूल्य लगभग 6 लाख,5 गिरफ्तार
बलिया ।। थाना सुखपुरा व SOG बलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 71 किलो नाजायज गांजा जिसकी बाजारू कीमत लगभग 6 लाख है, 06 अदद मोबाइल व 02 अदद अवैध तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा 02 अदद वाहन (बोलेरो व बैलेनो ) बरामद किया गया है ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
16 जून को थाना सुखपुरा के प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उ0नि0 राम सिंह मय फोर्स तथा SOG प्रभारी राम सजन नागर मय SOG टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. चन्दन यादव पुत्र बुल्ली यादव निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया बलिया 2. राज कुमार महतो पुत्र स्व0 शिवजी महतो निवासी सीताबदियर घोरी टोला थाना बैरिया बलिया 3. आशीष कुमार सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया बलिया 4. आकाश वर्मा पुत्र प्रभुनाथ वर्मा निवासी निर्जापुर मानिक छपरा थाना बैरिया बलिया 5. सुनील सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी भवन टोला थाना बैरिया बलिया को बसन्तपुर मोड़ बहद ग्राम मिढ्ढा के पास से समय करीब 06.20 बजे सुबह 02 अदद वाहन (बोलेरो व बैलेनो) में लदे 04 बोरियों में 71 किलो नाजायज गाँजा, 06 अदद मोबाइल व 02 अदद अवैध तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सुखपुरा पर क्रमशः (1) मु0अ0सं0- 92/2021 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सुखपुरा बलिया (2) मु0अ0स0- 93/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया (3). मु0अ0स0- 94/21 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय थाना सुखपुरा बलिया, अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
बरामदगी
1. 04 बोरियों कुल 71 किलो नाजायज गाँजा ।
2. 01 अदद तमंचा .315 बोर (बकब्जा अभि0 सुनील सिंह)
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (बकब्जा अभि0 सुनील सिंह)
4. 01 अदद तमंचा .315 बोर (बकब्जा अभि0 राज कुमार महतो)
5. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (बकब्जा अभि0 राज कुमार महतो)
6. 01 अदद चार पहिया वाहन बोलेरो संख्या- OR-10 E-5603
7. 01 अदद चार पहिया वाहन बैलेनो संख्या- UP-60 AR-4550
8. 06 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गगन राज सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।
2. प्रभारी श्री राम सजन नागर SOG टीम बलिया ।
3. उ0नि0 श्री राम सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।
4. SOG टीम बलिया- हे0का0 अनूप सिंह, हे0का0 वेद प्रकाश दूबे, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 विजय कुमार राय, का0 रोहित कुमार यादव, का0चालक अनिल कुमार पटेल ।
5. आरक्षीगण थाना सुखपुरा- हे0का0 फौजदार यादव, का0 शैलेन्द्र यादव, का0 विरेन्द्र यादव, का0चा0 बलिराम तिवारी ।