सीएमओ ऑफिस का वरिष्ठ सहायक निलंबित,ललितपुर सम्बद्ध
ए कुमार
लखनऊ ।। बलिया के सीएमओ डा जितेंद्र पाल के निधन के उपरांत उनके पेंशन व अन्य भत्तों में हीलाहवाली करने वाला वरिष्ठ सहायक गोपाल कुमार मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है । निलंबन के बाद इसको बलिया से सीधे ललितपुर संबंद्ध कर दिया गया है । मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में अन्य लोगो की जवाबदेही तय करने के भी आदेश दिया है । इस कार्यवाही से सीएमओ ऑफिस में हड़कम्प मच गया है ।
बता दे कि दिवंगत सीएमओ स्व पाल की पत्नी व पुत्र जब बलिया आकर स्व पाल के देयकों से सम्बंधित पत्रावलियों को प्रस्तुत किये थे तो इस वरिष्ठ सहायक ने दोनों लोगो को बैठने के लिये कुर्सी भी नही दी थी । यही नही स्व पाल के देयकों के भुगतान के लिये स्व पाल के चिकित्सक पुत्र से पैसे की डिमांड मोबाइल पर की गई थी, जिसकी रिकार्डिंग के साथ सीएम योगी से शिकायत की गई है ।
CM योगी ने आदेश दे रखा है कि राज्य कर्मचारियों के रिटायरमेंट या मृत्यु के पश्चात पेंशन आदि में गड़बड़ी या हीलाहवाली करने वालों को सस्पेंड कर एक छोर से दूसरे छोर पर सम्बद्ध कर दिया जाय ।