सपा प्रत्याशी के पिता पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर,जिला पंचायत सदस्य के पिता ने कराया एफआईआर
बलिया ।।
बलिया में एक और लापता हुआ जिला पंचायत सदस्य
पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी पर पिता ने लगाया गम्भीर आरोप ,मेरे लड़के से कहकर ले गए थोड़ी देर में बलिया से आ जायेगा ।
12 दिन से लापता है मेरा लड़का फोन से भी नही हो रही बात जब कि मेरे लड़के के पास था मोबाइल ।किसी अनहोनी का हो रहा सन्देह ।
लापता जिला पंचायत सदस्य के पिता ने थाने में दिया तहरीर
लापता होने पर जिला पंचायत सदस्य के परिजनों मे डर का माहौल
पूर्व मंत्री के पुत्र आनन्द है जिलापंचायत चुनाव में उमीदवार ।
थाने में तहरीर दे कर पुलिस से परिजनों ने लगाई मदद की गुहार -
परिजनों ने अपने जिला पंचायत सदस्य के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका -
वार्ड नंबर 10 से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा है लापता -
बाइट - मंगला प्रसाद वर्मा पीड़ित पिता