अनुसूचित जाति/जन जाति की छात्राओं के हॉस्टल निर्माण के लिये कुलपति ने की भूमि पूजन
बलिया ।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में वृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति/ जनजाति की छात्राओं की आवासीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छात्रावास की आधारशिला रखी गयी। 100 बेड वाले इस छात्रावास के निर्माण हेतु कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने विधि- विधान के साथ भूमि -पूजन किया। उन्होंने कहा कि इससे कमजोर वर्ग की छात्राओं को अध्ययन में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जनजातीय विकास विभाग द्वारा इस कार्य हेतु 3.15 करोड़ रुपये स्वीकत किये गए हैं। इस भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आजमगढ़ इकाई द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर कुलसचिव संजय कुमार, उप कुल सचिव महेश कुमार, परियोजना प्रबंधक दुर्गा प्रसाद वर्मा, संकायाध्यक्ष गण डा० दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डा० सुधाकर तिवारी, डा० दयालानंद राय, डा० साहेब दूबे, डा० जैनेंद्र कुमार पांडेय, डा० प्रमोद शंकर पांडेय आदि परिसर के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।