एक हफ्ते के अंदर शिक्षक के माता-पिता का निधन,सदमे में शिक्षक समुदाय
दुबहड़ बलिया ।। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और दुबहर के शिक्षक समरजीत बहादुर सिंह की माताजी का देहांत रविवार की रात्रि में हो गया। अभी एक हफ्ते पहले 19 जून को ही उनके पिताजी स्वर्ग सिधार गये थे। करीब एक माह पूर्व भाभी फिर पिताजी और आज माताजी के देहांत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। इनके निधन की सूचना पर प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने साथियों सहित पैतृक गांव दवनी स्थित आवास पर पहुंचकर ढांढस बंधाया तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश जी सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिलामंत्री बृजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार ओझा, पंकज कुमार सिंह, महेश सिंह, दीपक सिंह, गणेश सिंह, ज्योतिरंजन, ब्रजेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, दीनबंधु सिंह व अन्य शिक्षक साथी व पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा श्रद्धा पुष्प अर्पण किए।