Breaking News

बोली डीएम अदिति सिंह :ऑक्सीजन प्लांट संचालन के लिए शीघ्र लगवा दें जनरेटर

 



बलिया: कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बंधित  बैठक जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ली। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी सिंह से जानकारी ली तो बताया गया कि प्लांट के संचालन में बिजली से संबंधित कोई बाधा ना आए, इसके लिए जनरेटर लगाने की कार्रवाई चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए जनरेटर लगवा दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिया कि प्राइवेट अस्पताल संचालकों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि वह स्वयं अपना प्लांट विकसित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर कहीं भी ऑक्सीजन की किल्लत से बचा जा सके। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा व अन्य अधिकारी थे।