भट्ठे पर काम करने वाली आदिवासी महिला की सांप के काटने से मौत
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के रूपवार गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाली 25 वर्षीय आदिवासी महिला को सोमवार की सुबह में सांप ने डस लिया। भठ्ठा मालिक के सहायता से इनकार के बाद बेबस मजदूर साइकिल से महिला को लेकर 10 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल ले गए। वहां पर भी इलाज न हो पाने पर मऊ ले गए लेकिन रास्ते मे ही महिला की मौत हो गयी।
झारखंड प्रदेश के रांची जिले के आरा गेट बड़ाम थाना महिलो निवासी विकास लोहार अपनी पत्नी शिवानी और सास व साले के साथ रूपवार स्थित भठ्ठे पर ईंट पथाई का काम करता है। सोमवार की सुबह उसकी पत्नी भठ्ठे की तरफ किसी कार्य वश गयी थी उसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। इसकी सूचना मृतिका के भाई आकाश ने बहन को सांप के काटने की सूचना मालिक के आवास पर जाकर दी। आरोप है कि मालिक ने उस समय कोई मदद देने से इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया।
मृतिका के भाई ने बताया कि जब हमने सांप के काटने की बात कही तो मालिक ने कहा कि हम क्या करें। इसके बाद साइकिल से लेकर बाहरपुर स्थित मिशन पर ले गए जहाँ उपचार न होने के बाद मऊ लेकर गए लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। वहाँ से आने के बाद भठ्ठा मालिक आये और शव को आगे के क्रियाकर्म के लिए व्यवस्था देने की बात कही लेकिन उसके पहले दिखाई नहीं दिए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आदिवासी महिला को सांप ने काट लिया था जिसे टेम्पू से मिशन ले गए वहां से फातिमा मऊ ले गए। तबतक उसकी मौत हो गयी।
Post Comment