बसपा सुप्रीमो का बड़ा फैसला : अपने करीबी लाल जी वर्मा व राम अचल राजभर को पार्टी से किया बाहर
ए कुमार
लखनऊ ।। यूपी में बड़ी राजनैतिक हलचल हुई है । बसपा दिग्गज और विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर BSP से निकाले गए । इनके पार्टी के कार्यक्रमों में भी जाने पर रोक लगी। शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली नए विधायक दल के नेता । @Mayawati के दोनो विधायक बेहद क़रीबी थे। इनके ऊपर पिछले पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है ।