बलिया ।। वार्ड नम्बर 10 के जिला पंचायत सदस्य के पिता ने पलटी मारते हुए बांसडीह रोड थाने पर लिखित देकर अब अम्बिका चौधरी के खिलाफ किसी भी कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया है । अब अम्बिका चौधरी आदि के खिलाफ़ एफआईआर स्पंज हो गया । इसको लोग पूर्व मंत्री की राजनैतिक जीत मान रहे है ।