Breaking News

दारू व बालू के अवैध धन्धे में लिप्त,अपने भविष्य को लेकर विक्षिप्त है बैरिया भाजपा विधायक

 



बेरूआरबारी(बलिया) ।। प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे  पर फेल हो चुकी हैं। छद्म राष्ट्रवाद के विकृत रूप को सामने रखकर सरकार बनाने वाली भाजपा का भयावह चेहरा देखने को मिला ,जब भारत के गरीब, मजदूर, किसान,कर्मचारी,डॉक्टर समेत हर क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग, बच्चे, बूढ़े सब कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मर रहे थे और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत प्रदेश से सीएम योगी भी बंगाल समेत अन्य प्रदेशो में चुनाव में गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन कर रहे थे । उक्त बातें सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने अपने आवास पर पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कही । 

उन्होने कहा कि पंचायत चुनावों में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने में पूरी तरह विफल रही भाजपा अब विपक्षी नेताओं पर विधवा विलाप कर रही है । भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा दिए विवादित बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिन्हें उनके दल के ही लोग गंभीरता से नहीं लिया करते उनके बारे में टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है लेकिन उन्हें भी समझना चाहिए कि जिनके घर शीशे के हों उन्हें पत्थर फेंकने से पहले सोचना चाहिए ।दारू और बालू के अवैध धंधे में लिप्त विधायक अपने भविष्य को लेकर विक्षिप्त हो गए हैं जिसे सुरक्षित करने के लिए और चर्चा मे बने रहने के लिए इस तरह की हल्की और बेदम बातों का सहारा लेते हैं ।