अखिल भारतीय गोस्वामी सभा के जिलाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष का हुआ चुनाव,पिछले पदाधिकारियो की मौत के बाद सीटें हुई थी रिक्त
बलिया ।। रविवार दिनांक 06/06/2021 को स्थानीय जे पी नगर में अखिल भारतीय गोस्वामी सभा के कैम्प कार्यालय पर संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष हरिहर यति एवं रामायण गोस्वामी कोषाध्यक्ष के निधन होने से रिक्त हुए पदों पर संरक्षक एवम बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉo सुदर्शन गिरि के देखरेख में शेष कार्यकाल हेतु जिलाध्यक्ष पद के लिए कवलेश्वर गिरि,उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र गिरि एवं कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार गिरि को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।
साथ ही युवा इकाई का गठन करते हुए जिलाअध्यक्ष पद पर आशुतोष गिरि को मनोनीत किया गया । बैठक में नव मनोनीत पदाधिकारियों के अलावा समाज से प्रथम बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश गिरि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वक्ताओं के क्रम में संजय गिरि, ददन गिरि, बलराम गिरि, मुन्ना गिरि, अंजनी गिरि, महातम भारती, अभिषेक गिरि, इंद्रजीत गिरि,विजय शंकर गिरि,महात्मा गिरि आदि लोग रहे। अध्यक्षता डॉo सुदर्शन गिरि ने किया एवं संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश गिरि ने किया।
बैठक के अंत में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिहर यति के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।