स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार दो युवक घायल,जिला अस्पताल रेफर
बृजेश कुमार सिंह
भीमपुरा बलिया ।। नगरा भीमपुरा मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण उन्हें पीएचसी नगरा पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर स्कार्पियों वाले धक्का मारने के बाद भागकर अपनी गाड़ी भीमपुरा थाना क्षेत्र के मधुकीपुर में लावारिस छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने स्कार्पियो को थाने ले आयी।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा निवासी 35 वर्षीय रोहित चौहान अपने मौसी के लड़के मऊ जनपद के परसिया निवासी 30 वर्षीय रवि चौहान के साथ एक ही बाइक से अपने रिश्तेदारी भीमपुरा थाना क्षेत्र के करौदी गांव में आया था। थोड़ी देर रुकने के बाद दोनों वापस कठौड़ा जा रहे थे। अभी वे नगरा भीमपुरा मार्ग पर चचयां गांव के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। वही बाइक के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीण दोनों घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर स्कार्पियो सवार पुरुष व महिला गाड़ी लेकर भाग निकले। भीमपुरा थाना क्षेत्र के मधुकीपुर पहुँचे और वहां गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए। बहुत देर तक किसी को न देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है।