Breaking News

सर्प दंश से युवक की हुई मौत

 



पवन कुमार यादव

लक्ष्मणपुर(बलिया)।। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास बड़का खेत में सोमवार के दिन 12:00 बजे सर्प दंश से युवक  की मौत हो गई। अरविंद कुमार यादव 16 पुत्र राम प्रवेश यादव अपने दरवाजे पर परिजनों के साथ झोपड़ी डालने की तैयारी में लगा था।पास में ही रखें पतलों का बोझ लाकर दे रहा था।उसी में छुपा विषधर ने पैर में काट लिया। परिजनों सहित आसपास के लोग इलाज कराने लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सर्प दंश से मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।