Breaking News

बस्ती के सपा प्रत्याशी समेत तीन सदस्य लापता, तीनो के गनर निलंबित



ए कुमार

बस्ती ।।

यूपी के बस्ती से सपा के तीन जिला पंचायत सदस्य के अचानक लापता होने की खबर आ रही है। जिसमे सपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी,राज बहादुर और शंकर यादव शामिल हैं।


सदस्यों के साथ चलने वाले तीन गनर आरक्षी राजेश कुमार,गोपाल मिश्र और अमित को निलंबित कर दिया गया है।