एफआईआर लिखने की बजाय समझौता करने के लिए दबाव बनाती कसया पुलिस
ए कुमार
कुशीनगर ।। बच्चे को छुड़ाने गई माँ से दबंगो ने दुर्व्यवहार करने के साथ ही मारपीट की । मारपीट के दौरान महिला के पीठ पर दाँत से काटा भी है लेकिन थाने पर तहरीर देने के एक सप्ताह बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है । अब यह पीड़िता न्याय पाने को लेकर अधिकरियों का चक्कर काट रही है । वही कसया पुलिस पर आरोप लग रहा है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस उल्टे समझौता करने का दबाव बना रही है । मामला कसया थाना क्षेत्र के क़ुरमौटा गाँव का है ।