Breaking News

पुण्यतिथि पर अपनो ने वृक्षारोपण करके डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 




वृक्षारोपण के साथ संपन्न हुआ हुआ त्रिदिवसीय डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह स्मृति कार्यक्रम

बैरिया बलिया ।। सोमवार को डॉ. ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसायटी एवं मातृभूमि विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान मे डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह  की पुण्यतिथि के अवसर पर, बैरिया तहसील के गोंहिया छपरा गांव के खाकी बाबा की मठिया एवं विशनपुरा गांव में कुल 45 पौधे लगाए गए। इन पौधों में मुख्य रुप से आंवला, बरगद, पीपल, लीची, आम,जामुन एवं कटहल थे। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैरिया तहसील के उप जिलामजिस्ट्रेट प्रशांत नायक  रहे, जिन्होंने डॉ. ब्रह्नप्रकाश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम डॉक्टर साहब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दे। हमें अपने क्षेत्र में जल संरक्षण एवं तालाबो के जीर्णोद्धार करने पर विशेष बल देना होगा। 

वृक्षारोपण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नागा जी विद्या मंदिर बैरिया के प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र पांडे जी, शोभा छपरा निवासी एवं कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमित परमार जी, मातृभूमि विकास मंच के राकेश चौबे जी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्रा जी, एवं सत्य प्रकाश जी सहित कई लोग रहे। सत्यप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।