Breaking News

अराजक तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त




बलिया ।। गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव में अराजक तत्वों द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार की रात में क्षतिग्रस्त करके सामाजिक माहौल को अशांत करने का प्रयास किया गया है । अराजक तत्वों ने भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का दाहिना हाथ तोड़ दिया है । सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो ये लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया । नाराज़ ग्रामीणों ने आधे घंटे तक  नगरा बलिया मार्ग को जाम कर दिया ।


ग्रामीणों की सूचना पर  मौके पर सीओ समेत कई थाने की फ़ोर्स पहुँच गयी । पुलिस के अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से जाम को समाप्त किया । साथ ही इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने तहरीर दी है जिसको लेने के बाद अराजक तत्वों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है । वही क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुलिस ने मरम्मत करा दिया है।




बाइट - ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ग्रामीण।



बाइट- विक्रमादित्य सिंह सीओ सदर बलिया।