Breaking News

मुख्तार अंसारी संग फोटो बनी जिला पंचायत सदस्य के जी का जंजाल,आधीरात पुलिस की दबिश से सियासी माहौल गरमाया





अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।   जिलापंचायत सदस्य जनार्दन यादव की  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ पूर्व की मिली फोटो की पुलिस तफ्तीश कर रही है। जिसको लेकर उभांव पुलिस शनिवार की रात्रि उनके घर पहुँचकर उसके सन्दर्भ में जानकारी ली किन्तु जनार्दन सिंह यादव नही मिले।   जिससे क्षेत्र में सियासी बवाल मच गया है।  रविवार को सपा के सभी दिग्गज नेता जनार्दन यादव के घर पहुँचकर जिलापंचायत सदस्य के परिजन से मिले। वार्ड सं. 28 से निर्दल जिलापंचायत सदस्य हुए कांग्रेसी नेता जनार्दन यादव ने पुलिसिया दबाव दिए जाने का अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है और पुलिस पर सत्तापक्ष के दबाव में आधी रात को घर पहुंचकर परेशान करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाएं जाने संबंधित आरोप लगाया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक उभांव  ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव की एक फोटो चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के साथ मिली है। जिससे उनके मुख्तार ग्रुप के साथ कनेक्शन की जांच की जा रही है। उनके घर मणीपुर के नंबर की एक संदिग्ध स्कार्पियों भी है। जिस पर लगा नंबर फर्जी है। इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने जिलापंचायत सदस्य द्वारा आधी रात को परेशान करने संबंधित लगाएं गए आरोप को फर्जी और बेबुनियाद बताया। कहा कि बिल्थरारोड के सभी पांच जिलापंचायत सदस्यों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है और सभी के परिजनों के संपर्क में है। हालांकि अभी क्षेत्र के अधिकांश जिपं सदस्य अपने घर नहीं है। 





इस बीच रविवार को ही सपा के पूर्व मंत्री नारद राय,  पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, सनातन पांडेय, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, सपा नेत्री ममता चन्द्रा समेत अनेक सपाई दिग्गज जनार्दन यादव के घर पहुंचे। जहां जिपं सदस्य जनार्दन यादव तो नहीं मिले किंतु उनके परिजनों से सपा नेताओं ने मुलाकात की। जिसके कारण क्षेत्र में जिलापंचायत चुनाव को लेकर खींचतान की सियासत गर्म हो गई है।