बेल्थरा के युवा की आसमान में उड़ने की तमन्ना हुई पूरी,बना फ्लाइंग ऑफिसर
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 3 निवासी कुमार सचिन मद्धेशिया ने दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन के बूते खुले आसमान में लंबी उड़ान भरी है। शनिवार को सचिन वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर बन गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों सहित शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी। हैदराबाद के कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में शनिवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया ने कुमार सचिन को मेडल प्रदान किया और बतौर फ्लाइंग आफिसर देश की सेवा करने की शुभाकामना दी। कुमार सचिन के इस सफलता की खबर मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि क्षेत्रवासियों ने ने भी सचिन को जनपद और देश का गौरव बताया।
बता दे कि अपने चार भाईयों और एक बहन में तीसरे नंबर का 23 वर्षीय कुमार सचिन शुरु से ही खुले आसमान में उड़ने का सपने देखता था। जिसका शनिवार को सपना पूरा हो गया और वह कड़ी मेहनत के साथ एनडीए का दो वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर लिया। सचिन के पिता और वरिष्ठ व्यवसायी कृष्ण कुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता, चाचा आलोक गुप्ता, दादा वशिष्ठ प्रसाद, पंकज मद्धेशिया, बबलू आदि ने खुशी जाहिर करते हुए जमकर मिठाई बांटा। वहीं नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने भी बिल्थरारोड के सपूत कुमार सचिन के फ्लांइग आफिसर बनने पर बधाई दिया है।