बसपा नेताओ का दोहरा चरित्र उजागर, दलित सम्मान को बेच रहे है बसपा नेता : मुहम्मद रिजवी
बलिया। उत्तर प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और उसके नेताओ का दोहरा चरित्र उजागर हो गया दलित समाज के मान सम्मान को बेचने का काम बसपा और उसके नेता कर रहे है उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिज़वी के है जो मंगलवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा इसके पूर्व भी भाजपा के साथ मिल कर प्रदेश में सरकार बना चुकी है और फिर भाजपा से मिल कर उस भाजपा को ताकत देने का काम कर रही है जिसने कभी भी बाबा साहब को सम्मान नही दिया जो दलित विरोधी है अल्पसंख्यक बिरोधी है उस भाजपा का समर्थन यह बसपा का दोहरा चरित्र है इसे दलित समाज और अल्पसंख्यक समाज को समझना होगा तथा ऐसे दोहरे चरित्र के लोगो या पार्टियों को भविष्य में खारिज करना होगा।
मो. रिजवी ने कहा कि बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा बसपा की जुगलबंदी नही चलेगी यहाँ समाजवादी पार्टी भारी अन्तर से चुनाव जीतेगी।