ढाई लाख की हिरोइन , 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये विभिन्न थानों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उभांव पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की हीरोइन और अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है ।
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र के निर्देशन में उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र चौकी प्रभारी सीयर हमराहियों के साथ त्यौहार बकरीद को दृष्टिगत रखते हुए भ्रमण के दौरान बुधवार को कस्बा बेल्थरारोड के बीबीपुर नहर पुलिया पर समय 06.30 बजे राकेश चौरसिया उर्फ टाइगर पुत्र दीनदयाल निवासी बीबीपुर वार्ड नं0 कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव जनपद बलिया के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे 25 ग्राम हिरोइन व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया । पूंछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त हिरोइन को बलिया व सिकन्दरपुर से ले आकर बिक्री करता है तथा अवैध धन कमाता है तथा इसी धन से अपनी आजीवका चलाता है ।
पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 96/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 97/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को न्यायालय बलिया भेज दिया गया है। अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ टाइगर पुत्र दीनदयाल निवासी बीबीपुर वार्ड नं0 8 कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज सीयर अतुल कुमार मिश्र ,का0 रामप्रकाश यादव , जनार्दन चौधरी , चन्द्रशेखर आजाद चौकी सीयर थाना उभांव शामिल रहे।