अयोध्या-सरयू स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूबे
डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया
ए कुमार
अयोध्या ।। रामनगरी अयोध्या में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूब गए। डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है। स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, परिवार आगरा के सिकंदरा से अयोध्या आया था। गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर यह हादसा हुआ है।
स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है ।डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। स्नान करते समय गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ हादसा।
सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है ।
अपडेट
_
सरयू में बह गए एक ही परिवार के 12 लोग, गोताखोर चला रहे बचाव अभियान
लखनऊ: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में दुखदाई घटना सामने आई है. वहां दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के 12 लोग सरयू नदी (Saryu River) में स्नान के दौरान डूब गए. पुलिस और गोताखोरों की टीमें रेसक्यू ऑपरेशन चला रही हैं ।
आगरा से पहुंचा था परिवार
_पुलिस के मुताबिक आगरा का एक परिवार अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचा था. परिवार के लोग गुप्तार घाट पर सरयू नदी (Saryu River) में स्नान करने पहुंचे थे. वहां पर नदी की तेज धारा में पहले कुछ लोग डूबे. इसके बाद उन्हें बचाने जद्दोजहद में परिवार के बाकी लोग भी पानी में उतरे और फिर वे भी डूबते चले गए ।
आसपास के लोगों ने जब परिवार की चीख-पुकार सुनी तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस टीम अपने गोताखारों के साथ मौके पर पहुंची और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं हुआ है. गोताखोरों की टीम डूबे लोगों को रेसक्यू करने की कोशिश कर रही है.
तीन लोग बचाए गए
_अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन के मुताबिक परिवार में कुल 15 लोग थे. उनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया है. दरअसल वे तीनों लोग भी पानी में बहने लगे थे. तभी स्थानीय लोगों ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया. जिससे उनकी जान बच गई. इस घटना में बचने वाले लोगों के नाम सतीश, नमन और अशोक हैं._
इन लोगों की तलाश जारी
_वहीं सतीश की पत्नी आरती (35), बेटी प्रियांशी (16) ,अशोक के बेटे ललित, दूसरे बेटे पंकज, अशोक की पत्नी राजकुमारी, बेटी गौरी, बेटी जूली, 7 वर्षीय पौत्र धैर्य और 20 वर्षीय श्रुति, 16 वर्षीय सार्थक, 35 वर्षीय सीता और सीता की 4 वर्षीय बेटी दृष्टि अभी तक लापता हैं. उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है._
Post Comment