15000 की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
घूस लेते धनघटा थाने के दरोगा राममिलन यादव को एण्टी करप्शन की टीम ने दबोचा , पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
जिले के धनघटा थाने में तैनात दरोगा राम मिलन यादव को दस हजार रुपए घूस लेते एण्टी करप्शन की टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ दबोच लिया । एसआई की गिरफ्तारी होते ही धनघटा थाने समेत जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनघटा थाने में तैनात एसआई राम मिलन यादव को एण्टी करप्शन की टीम ने आवास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के समय एसआई राम मिलन यादव बनियान पहने थे । जबकि तौलिया ठीक से लपेट नहीं पाए थे । एसआई के गिरफ्तारी की खबर जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई । पुलिस विभाग के साथ साथ जिले के हर क्षेत्र में एसआई राममिलन यादव के गिरफ्तारी को लेकर गम्भीर चर्चाएं चल रही है । धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्लाह खान ने एण्टी करप्शन से शिकायत किया था । उनका आरोप है कि मारपीट के एक मामले में विवेचना के दौरान चार्जशीट लगाने के लिए वादी से 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे । गोरखपुर की एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । फिलहाल एसआई राम मिलन यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले के पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है ।