Breaking News

तीन साल में पुलिस ने ढूंढा अपहरण व दुष्कर्म के 25 हजारी आरोपी को,किशोरी से शादी करके बन गया है 2 बच्चो का बाप

 


बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। करीब तीन वर्ष पूर्व किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी और इनमिया को ढूढने में पुलिस को अब जाकर सफलता मिली है। भीमपुरा पुलिस ने उसे बुधवार की सुबह इब्राहिमपट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसपर स्थानीय थाने के अलावे उसके गृह जनपद में भी गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे पंजीकृत है। सूत्रों की माने तो आरोपी ने किशोरी से शादी भी रचा ली है और उसके दो बच्चे भी है।

   पुलिस की माने तो प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ बकरीद त्यौहार पर शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान  इब्राहिमपट्टी में मौजूद थे। उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त आशीष तिवारी पुत्र ओमकार तिवारी (निवासी डंगौली, थाना मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ) को बुधवार की सुबह  इब्राहिमपट्टी नहर चौराहा- खूंटा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर 25 हज़ार रुपये पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था। यह अभियुक्त धारा 363, 366, 376 भादवि व धारा 5 जे (2), 6 पॉक्सो एक्ट के अलावा भीमपुरा थाने में धारा 174 (ए) भादवि में भी वांछित है। इसके अलावा इस पर मऊ जनपद के रानीपुर थाने में धारा 3 (1) गुण्डा एक्ट, धारा 386 भादवि व धारा 386 भादवि दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेेेश यादव के अलावा चौकी इंचार्ज इब्राहिमपट्टी जयशंकर राठौर, हे0का0 राज बहादुर राजभर, दिनेश यादव व मनोज यादव शामिल थे।