वृहद जागरण अभियान के तहत लगाये गये 3 हजार पौधें, प्रधान अगुवाई में हल्दी ग्राम हुआ कार्यक्रम
हल्दी बलिया ।। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत हल्दी में बुधवार को वृक्षारोपण अभियान का जनमानस में जागृति उत्पन्न के लिए ग्राम प्रधान श्रीमति लालमुनी देवी के तत्वावधान में वृहद स्तर पर आयोजन कर तीन हजार पौधे लगाये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी श्रीमति श्रद्धा यादव व विशिष्ट अतिथि ज्ञान पीठिका स्कूल की प्रिसिंपल संस्कृति सिंह रही। ग्राम प्रधान लालमुनी देवी ने दोनों अतिथियों को भृगु ऋषि का स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेट किया।
जिला वन अधिकारी श्रद्धा यादव अपने बीच गाँव की महिलाओं को पाकर बहुत खुश थी। इस अभियान महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए उन्होंने, उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने अनुरोध किया कि अपने बच्चों को भली प्रकार शिक्षित करें ताकि वो भी देश के उच्चाशीन अधिकारी बन सके। खास कर बच्चियाँ को पढ़ाने से दो घरों में शिक्षा का विकास होता है। बच्चियों की जल्दी शादी के चक्कर में न पड़े। कोरोना काल में आक्सीजन के अभाव में होने वाले मौत के भयानक त्रासदी से हम सभी भली प्रकार वाकिफ़ है । इसलिए गांव के प्रत्येक नागरिक को एक पौधे स्वयं लगाने का आवाहन आवश्य करना चाहिए। क्योंकि मानव जीवन में पौधों का विशेष महत्व है। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरिशंकरी वाटिका (पीपल, पाकड़, बरगद) को लगाया गया। डीएफओ श्रद्धा यादव ने इसके महत्व को समझाया और बताया कि पीपल, पाकड़, बरगद को आज भी हमारे गांव में हरीशंकरी कहा जाता है। मान्यता है कि यह पेड़, स्वयं ब्रम्हा-विष्णु-महेश के प्रतिक है। गांव में आज भी इनकी पूजा अर्चना बहुत श्रद्धा से की जाती है।
इसी क्रम में ज्ञान पीठिका स्कूल की प्रिंसिपल संस्कृति सिंह ने कहा कि पौधे वातावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए फायदेमंद होंगे। बोली, प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। छोटा-छोटा प्रयास ही एक दिन बड़ा प्रयास बनेगा। ग्राम प्रधान लालमुनी देवी अपने चुनाव घोषणा पत्र के साथ दृढ़संकल्पित है कि अपने ग्राम-सभा के प्रत्येक दरवाजे पर कम से कम एक पौधा आवश्य लगवाने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर डा.रघुनाथ उपाध्याय शलभ,हृदयानंद सिंह, रमाशंकर राव ,वीरेंद्र राय, रामाशीष राय, आशीष यादव, हरिराम यादव, अभय यादव, राजेन्द्र सिंह, सनबीम स्कूल के डाइरेक्टर डॉ अरुण सिंह गामा व प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुंवर सहित गाँव के भारी संख्या मे नागरिक उपस्थित रहे।संचालन कुंवर नंदजी सिंह ने किया।