Breaking News

4 खनन अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति




ए कुमार

लखनऊ ।।

4 खनन अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति।


खनन निदेशक रोशन जैकब ने भ्रष्टाचार के चलते की कड़ी कार्यवाही।


जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चार खनन अधिकारी सस्पेंड।


खनन अधिकारी सहारनपुर आशीष कुमार, खनन अधिकारी शामली डॉ अंजना सिंह, खनन अधिकारी बांदा सुभाष सिंह, खनन अधिकारी शाहजहांपुर डॉ अभय रंजन को सस्पेंड करने की संस्तुति।


भ्रष्टाचार के तहत सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में बड़ी कार्यवाही।