मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार,43 मंत्रियों ने ली शपथ
ए कुमार
नईदिल्ली ।। मोदी-2 सरकार का आज दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार हुआ । इस विस्तार में क्षेत्र,जाति व आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर नये चेहरों को जगह दी गयी है । आगामी यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़े दलित चेहरे कौशल किशोर को और महाराष्ट्र को ध्यान में रखते हुए पूर्व सीएम नारायण राणे को कैबिनेट में जगह दी गयी है । जाने आज किन किन लोगों ने शपथ ली ---
1.नारायण राणे (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद)
सर्बानंद सोनोवाल (असम के पूर्व मुख्यमंत्री)
विरेंद्र कुमार (मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ से बीजेपी MP)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (MP से राज्यसभा सांसद)
रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) (जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष)
अश्विनी वैश्नव (पूर्व नौकरशाह और ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा MP)
पशुपति पारस (एलजेपी), (बिहार के हाजीपुर से MP)
किरण रिजीजू (खेल राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)
राज कुमार सिंह (ऊर्जा राज्यमंत्री, अब प्रमोशन)
हरदीप पुरी (शहरी विकास राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)
मनसुख मंडाविया (रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)
भूपेंद्र यादव (राजस्थान से राज्यसभा MP)
पुरुषोत्तम रुपाला (कृषि राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)
जी किशन रेड्डी, (गृह राज्य मंत्री, अब प्रमोशन)
अनुराग सिंह ठाकुर, (केन्द्रीय राज्य मंत्री)
----------------------------------------------------------
पंकज चौधरी (यूपी के महाराजगंज से MP)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल मिर्जापुर से MP)
सत्य पाल सिंह बघेल (आगरा से बीजेपी MP)
राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक से राज्यसभा बीजेपी सदस्य)
शोभा करणडालजे (कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी MP)
भानू प्रताप सिंह वर्मा (यूपी के जालौन से BJP MP)
दर्शन विक्रम (सूरत से BJP MP)
मीनाक्षी लेखी (नई दिल्ली से BJP MP)
अनुपपूर्णा देवी (झारखंड के कोडरमा से बीजेपी MP)
ए. नारायणसामी (कर्नाटक के चित्रदुर्ग से बीजेपी MP)
कौशल किशोर (यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी MP)
अजय भट्ट (उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी MP)
बीएल वर्मा (यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य)
अजय कुमार (खीरी से बीजेपी सांसद)
देवसिंह चौहान (गुजरात के खेड़ा से MP)
भगवंथ खूबा (कर्नाटक के बीदर से MP)
कपिल पाटिल (महाराष्ट्र के भिवंडी से MP)
प्रतिमा भौमिक (त्रिपुरा वेस्ट से MP)
सुभाष सरकार (पश्चिम बंगाल के बांकुरा से MP)
भागवत कराद (महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य)
राज कुमार रंजन सिंह (भीतरी मणिपुर से MP)
भारती प्रवीण पवार महाराष्ट्र के डिंडौरी से MP)
विशेश्वर टूडू (ओडिशा के मयूरभंज से MP)
शांतुन ठाकुर (पश्चिम बंगाल के बनगांव से MP)
मुंजापारा महेंद्र भाई (गुजरात के सुरेंद्रनगर से MP)
जॉन बराला (पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से MP)
एल मुर्गुन (संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं)
निशित प्रमाणिक (पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से MP)
पूरी खबर
मोदी कैबिनेट विस्तार : लोकसभा के 30 और राज्यसभा के 11 सांसदों को मिली जगह
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट का विस्तार किया. यह उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार है. 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें से 30 लोकसभा के और 11 राज्यसभा के सदस्य हैं. दो सदस्य अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. ये हैं असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष एल मुरुगन. सोनोवाल असम विधानसभा के सदस्य हैं.
इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
राज्यसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण नारायण राणे, जद (यू) अध्यक्ष आरसीपी सिंह, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हैं.
भाजपा के राजीव चंद्रशेखर, बीएल वर्मा, भागवत कराड को राज्य मंत्री बनाया गया है और ये तीनों मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं.
लोकसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें भाजपा के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के नेता पशुपति कुमार पारस शामिल हैं.
इनके अलावा, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, भाजपा के एसपी सिंह बघेल, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, निशीथ प्रामाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी लोकसभा सदस्य हैं जो राज्य मंत्री बने हैं ।