Breaking News

जाने यूपी के लगभग 50 प्रतिशत शिक्षक क्यो कहे जा रहे है लापरवाह, क्यो इनकी रुक सकती है अगस्त माह में मिलने वाली सैलरी

 


ए कुमार

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है. जो शिक्षक जल्द से जल्द हाईस्कूल का प्रमाणपत्र नहीं अपलोड करेंगे उन्हें अगस्त महीने की सैलरी नहीं दी जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा पोर्टल को लेकर गंभीर हो गया है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी शिक्षकों को चेतावनी दी है कि यदि हाईस्कूल की मार्कशीट और प्रमाणपत्र जल्द अपलोड नहीं करेंगे तो अगस्त महीने की सैलरी रोक दी जाएगी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी लगभग 10% ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने हाईस्कूल के अंकपत्र या प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं. जबकि बीएड-बीटीसी के प्रमाणपत्र अपलोड करने वाले शिक्षक 50% से भी कम हैं.


दअसल, विभाग ने अब सख्ती करते हुए हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाणपत्र को अपलोड करने का अभियान चलाया है जिसके बाद इंटरमीडिएट, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण यानी बीएड या बीटीसी के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों को अपलोड करवाया जाएगा.