सड़क दुर्घटना में नवजात समेत 5 घायल, एक महिला व एक युवक की मौत
बलिया -सड़क दुर्घटना में नवजात समेत 5 घायल,
एक महिला व एक युवक की मौत
घायलों में 3 की स्थिति नाजुक ।
मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सभी घायलों को भेजा जिलाचिकित्सालय ।
मऊ से ऑपरेशन से पैदा बच्ची को लेकर परिजन लौट रहे थे घर ।
थाना फेफना के पियारिया में हुआ है एक्सीडेंट
खड़ी ट्रक में सफारी ने मारी है टक्कर
गांव पहुँचने से 10 किलोमीटर पहले हुई सड़क दुर्घटना ।
लखनऊ बलिया रोड पर फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया चट्टी पर खड़ी ट्रक में सफारी ने मारी टक्कर ।
सभी घायल फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कामपुर के निवासी ।