पहले हम लगाएंगे वैक्सीन,को लेकर जमकर मारपीट ,5 गिरफ्तार
बलिया ।। मंगलवार को करनई गांव में वैक्सीनेशन सेन्टर अखाड़े में तब्दील हो गया । दो पक्ष इस बात को लेकर आपस मे भीड़ गये कि सबसे पहले वैक्सीन कौन लगवायेगा । इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट कुर्सी के साथ शुरू हो गयी । इस मारपीट में वैक्सीन लगाने गये डॉक्टर को भी चोट लगी है । इसकी वीडियो वायरल होते ही सुखपुरा तत्काल मौके पर पहुंच कर उपद्रवी 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया । दोनों पक्षो की तरफ से तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखिये कही कुर्सियां फेंकी जा रही है,तो कही डंडे से मारपीट हो रही है । ये शर्मनाक तस्वीरें सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव की है जहाँ वैक्सिनेशन टीम वैक्सीन लगाने गांव में पहुंची थी , मगर वहां सबसे पहले वैक्सीन लगाने के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई ,जिसकी लाइव तस्वीरें वायरल हो गई।पुलिस की माने तो वैक्सिनेशन के दौरान मारपीट की सूचना मिलते ही मैके पर वह पहुंची और 5 लोगो को गिरागतर कर लिया है ,विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाईट-विपिन ताडा (SP बलिया)