समाजवादी पार्टी मनायेगी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती ( 5 अगस्त) धूमधाम से,तैयारी बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती आगामी 5 अगस्त को मनाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर छोटे लोहिया के भाई एवं पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ,पूर्व विधायक सनातन पांडेय को वन विहार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में छोटे लोहिया की प्रतिमा पर देश-प्रदेश के समाजवादी विचारको और कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण के साथ ही टाउन हॉल बापू भवन में जयंती समारोह की सफलता के लिए पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई।
तैयारी बैठक में सनातन पांडेय, कुबेर नाथ तिवारी, संजय उपाध्याय,डा0मदन राय, अजीत मिश्रा, कामेश्वर सिंह वीकेश सिंह सोनू, अनिल राय,अकमल नईम खान मुन्ना साथी रामजी गुप्ता, मिठाई लाल भारती, जयप्रकाश यादव मुन्ना,मु. वलिउल्लाह, जलालुद्दीन जेडी, रामनाथ पटेल, इरफान अहमद ,अजय यादव दीवान सिंह मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे संचालन जिला महासचिव राजेंद्र कनौजिया ने किया ।