Breaking News

संसद में मंत्री का जबाब :देश में शुरू नहीं हुई अभी 5G सेवा

 


नईदिल्ली ।। देश मे 5 जी को लेकर कोरोना काल मे कई तरह की अफवाहें फैलाई गई,कितने लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि कोरोना 5जी के चलते फैल रहा है । लेकिन इसकी हकीकत गुरुवार को लोकसभा में उजागर हुई और यह बताया गया कि देश मे अभी 5जी शुरू ही नही हुआ है ।

देश में 5जी सेवाओं को अभी शुरू नहीं किया गया है। एक प्रश्‍न के उत्‍तर में संचार राज्‍य मंत्री देवु सिंह चौहान ने लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि दूरसंचार विभाग ने 6 महीने की वैधता अवधि के साथ 5जी प्रौद्योगिकी परीक्षणों को शुरू करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को 27 मई, 2021 को तथा एमटीएनएल को 23 जून, 2021 को अनुमति प्रदान की है।