बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : लूट की घटना का किया खुलासा,लूट के साढ़े 6 लाख रुपये के साथ 5 लुटेरे गिरफ्तार,मैनेजर ही निकला साजिशकर्ता
बलिया ।। पिछले 23 जुलाई को पेट्रोल पम्प मालिक वादी शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया के मैनेजर संजय कुमार गोंड़ द्वारा बैंक में पैसा जमा करने जाते समय अज्ञात मो0 साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मैनेजर से पैसे लूट लेने के संबन्ध में मु0अ0सं0 207/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग थाना बांसडीह पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह एवं SOG टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे हुए पैसों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता कैशियर ही निकला, जिसने अपने साथियों संग मिलकर लूट की झूठी कहानी बनायी थी ।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में प्र0नि0 बांसडीह के अथक प्रयास के पश्चात घटना का सफल अनावरण करते हुए यह प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया का पेट्रोल पम्प मैनेजर संजय गोंड़ ही घटना का साजिश कर्ता व मुख्य सूत्रधार है और मैनेजर संजय गोंड़ द्वारा अपने साथी लालकेश्वर यादव, पिन्टू मिश्रा, सोनू गोंड़, धनजी बिन्द, अवधेश यादव के साथ योजना बद्ध तरीके से पैसा जमा करने जाते समय अपने सहअभियुक्तों को दे दिया और घायल होने तथा लूट की घटना का झूठा नाटक किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसा लूट लिया गया है । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह मय फोर्स व SOG टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर 6,50,000/-रू0 की बरामद की गयी एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त/मैनेजर संजय गोंड़ ने बताया कि वह एसार पेट्रोल पम्प पर पिछेल 4-5 वर्षों से काम कर रहा था, उसने कुछ लोगो से कर्ज ले लिया था जिसे चुकता करने व मकान का कार्य कराने हेतु उसकी नियत खराब हो गयी तथा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से इस झूठी घटना को अंजाम दिया ।
उक्त घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 10,000/- रू0 पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है । घटना के सफल अनावरण करने पर आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. संजय कुमार गोंड़ पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद निवासी राजपुर थाना बांसडीह बलिया ।
2. लालकेश्वर यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी जितौरा थाना बांसडीह बलिया ।
3. पिन्टू मिश्रा उर्फ रजनीश मिश्रा पुत्र ऋषिदेव मिश्रा निवासी केवरा थाना बांसडीह बलिया ।
4. अवधेश यादव पुत्र श्रीभगवान यादव निवासी जितौरा थाना बांसडीह बलिया ।
5. धनजी बिन्द पुत्र मुंशी प्रसाद निवासी राजपुर थाना बांसडीह बलिया ।
गिरफ्तारी का स्थान/ /दिनांक/ समय
1. नरला टण्डवा तिराहा , दिनांक 30.07.2021 समय 00.50
बरामदगी का विवरण
1. 6,50,000/- रू0 नकद लूट के
2. 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर
3. 05 अदद जिन्दा कारतसू .315 बोर
4. 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0-207/2021 धारा 392 भादवि थाना बांसडीह, बलिया । *(धारा 392 का लोप व बढ़ोत्तरी धारा - 409/120बी/411 भादवि)
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0- 213/21 धारा 307 भादवि थाना बांसडी बलिया ।
2. मु0अ0स0- 214/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडी बलिया ।
3. मु0अ0स0- 215/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडी बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना बांसडीह बलिया ।
2. उ0नि0 रविन्द्र नाथ राय थाना बांसडीह बलिया ।
3. उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी SOG टीम बलिया
4. उ0नि0 राम सजन नागर SOG टीम बलिया
5. हे0का0 अनूप सिंह SOG टीम बलिया
6. हे0का0 वेद प्रकाश दुबे SOG टीम बलिया
7. हे0का0 अतुल सिंह SOG टीम बलिया
8. का0 विजय राय SOG टीम बलिया
9. का0 राकेश यादव सर्विलांस टीम बलिया
10. का0 मनोज पाल सर्विलांस टीम बलिया
11. का0 धर्मेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम बलिया
12. का0चा0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया
13. हे0का0 शशि प्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया
14. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
15. हे0का0 संजय यादव थाना बांसडीह बलिया ।
16. हे0का0 जयराम वर्मा बांसडीह बलिया ।
17. हे0का0 दिलीप पटेल बांसडीह बलिया ।
18. का0 प्रदीप प्रसाद बांसडीह बलिया ।
19. का0चा0 राहुल यादव बांसडीह बलिया ।
20. हे0का0 संतोष यादव थाना बांसडीह बलिया ।
21. का0 संदीप यादव थाना बांसडीह बलिया ।
22. का0 चन्दन राजभर बांसडीह बलिया ।
23. का0 राज प्रताप सिंह बांसडीह बलिया ।
24. का0चा0 मुकेश यादव बांसडीह बलिया ।