6 वाहन चोर गिरफ्तार,7 बाइक बरामद
बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकंदरपुर और कोतवाली बलिया पुलिस को वाहन चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने कुल 6 वाहन चोरों को पकड़कर इनके पास से 7 चोरी को मोटरसाइकिल बरामद की है ।
सिकंदरपुर पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार,2 बाइक बरामद
स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस नें उनके कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल UP-60 AE-6647 व UP-57 AA-3317 व एक तमंचा व एक चाकू बरामद किया हैं। मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरपुर पुलिस नें गुरुवार को 10.45 बजे सुबह मैनापुर तिराहा के पास से घेराबंदी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों अभियुक्तों का नाम क्रमशः अजय शर्मा पुत्र छठ्ठू शर्मा, वीरेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय घोड़ा राजभर निवासीगण मोहल्ला मिल्की कस्बा सिकन्दरपुर, अनिल कुमार उर्फ राजा राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी चकखान थाना सिकन्दरपुर बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 कालीशंकर तिवारी, विरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
कोतवाली बलिया पुलिस
कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग अभियानों में पकड़े 3 वाहन चोर,6 बाइक बरामद
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश पर अपराधियो की धड़ पकड़ में कोतवाली पुलिस को आज बड़ी दो सफलताएं मिली है जिसमे 3 वाहन चोरों के पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
पहली सफलता शिवपुर दियर चौकी इंचार्ज चक्रपाणि मिश्र को मिली है । बता दे कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र मय फोर्स द्वारा अभियुक्त अरविन्द पासवान पुत्र स्व0 शिव कुमार पासवान निवासी ग्राम दिघार थाना रेवती जनपद बलिया को दिनांक 29.07.2021 को शिवपुर दियर चौरास्ता के पास से समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP-60 N-6367 जो कि फर्जी है, (वास्तविक नं0 BR-29 Q-3301) व 01 अदद कि-पैड मोबाइल बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 277/2021 411,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अरविन्द पासवान पुत्र स्व0 शिव कुमार पासवान निवासी ग्राम दिघार थाना रेवती जनपद बलिया
बरामदगी
1. 01 अदद मोटर साइकिल चोकी की नं0- BR-29 Q-3301
2. 01 अदद सैमसंग की-पैड मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री चक्रपाणि मिश्रा प्र0चौ0 शिवपुर दियर थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स ।
दूसरी सफलता
02 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
बता दे कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 रोहन राकेश सिंह मय फोर्स व उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. इमरान खान उर्फ मुन्ना पुत्र एजाज खान निवासी अड़रा थाना दुबहड़ जनपद बलिया 2. गोलू पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी हासनगर थाना हल्दी जनपद बलिया को दिनांक 29.07.2021 को धरीक्षनदास कुटिया के पास से समय करीब 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा मय 01 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 275/2021 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि व धारा 41 द.प्र.सं थाना कोतवाली बलिया ।
2. मु0अ0सं0-276/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया बनाम (इमरान खान)
गिरफ्तार अभियुक्त
1. इमरान खान उर्फ मुन्ना पुत्र एजाज खान निवासी अड़रा थाना दुबहड़ जनपद बलिया
2. गोलू पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी हासनगर थाना हल्दी जनपद बलिया
बरामदगी
1. 05 अदद मोटर साइकिल चोरी की
(1) UP-60 AA-1858 (हिरो सुपर स्प्लेण्डर रंग काला)
(2) UP-60 AH-2822 (हिरो सुपर स्प्लेण्डर रंग सिल्वर)
(3) BR-44 D-6171 (हिरो सुपर स्प्लेण्डर रंग सिल्वर)
(4) BR-03 J2840 (हिरो होण्डा पैशन प्रो सफेद व काले रंग की)
(5) UP-65 BJ-9386 (हिरो पैशन प्रो लाल व काले रंग की)
2. 01 अदद तमंचा .315 बोर (बकब्जा अभि0 इमरान खान)
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (बकब्जा अभि0 इमरान खान)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री रोहन राकेश सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
3. हे0का0 भोला सरोज थाना कोतवाली बलिया ।
4. का0 कृष्ण कुमार सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
5. का0 आशुतोष सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
6. का0 अजय यादव थाना कोतवाली बलिया ।
7. का0 सत्यम मौर्या थाना कोतवाली बलिया ।
8. का0 अनिल यादव थाना कोतवाली बलिया ।