74 वी जयंती पर श्रद्धा के साथ याद किये गये पूर्व मंत्री स्व शारदानंद अंचल
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। चार बार विधायक व तीन बार मंत्री रहे समाजवादी पुरोधा स्व0 शारदानन्द अंचल की 74 वीं जयंती सोमवार को उनके पैतृक गांव पशुहारी स्थित देवराज इण्टर कालेज पर मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व0 अंचल एक विकास पुरूष थे जिन्होंने बेल्थरारोड तहसील, बस डिपो , सीएचसी सीयर सहित दर्जनों विद्यालयों की स्थापना के साथ ही सड़को का जाल विछाने का कार्य किया। वे समाज के दबे कुचले लोगो की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करते थे।स्व0 अंचल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के अति करीबी थे। वह पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलन्द करने का काम किया।
इस मौके पर ओमप्रकाश यादव प्रधान, प्रधानाचार्य अभयेश मिश्र, उमेश यादव, लल्लन सिंह पटेल, बंशीधर यादव, जयगोपाल यादव, निराला यादव, सुनील यादव, हरिन्दर पंथी, प्रमोद, ओमप्रकाश, हरिकान्त यादव , अखिलेश यादव, रामकेश यादव, श्रीकृष्ण यादव , सुनीता वर्मा, रंजन , संजय यादव, रामकृपाल यादव कवि, विजयशंकर , अमरजीत यादव, रविन्द्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।