जिलाधिकारी ने निर्विरोध 8 ब्लॉक प्रमुखों को प्रमाण-पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं
बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को जिले के 8 निर्विरोध हुए ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकासखंड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। जिन 8 ब्लॉक के प्रमुख को प्रमाण पत्र दिया गया, उनमें विकास खण्ड दुबहड़ की रीता सिंह पत्नी देवनारायण उर्फ पुना सिंह, बैरिया की मधु सिंह पत्नी राकेश सिंह, मुरली छपरा के कन्हैया सिंह, विकास खण्ड पंदह के राघवेन्द्र यदुवंशी, नवानगर के केशव चौधरी, गड़वार के अतुल प्रताप सिंह, चिलकहर के आदित्य गर्ग, बेरुआरबारी के चन्द्रभूषण सिंह शामिल हैं। जिलाधिकारी ने प्रमाण-पत्र देने के बाद सभी निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई शुभकामनाएं दी।