स्थानांतरण नीति के विरोध में कार्य बहिष्कार
संयुक्त कर्मचारी चिकित्सक स्वास्थ्य मातृ शिशु एवं परिवार परिषद कल्याण महासभा का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार
बलिया ।। 10 जुलाई को चिकित्सा महासभा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दो दिवसीय सुबह 8:00 से 10:00 बजे का कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम संयुक्त कर्मचारी चिकित्सक स्वास्थ्य मातृ शिशु एवं परिवार परिषद कल्याण महासभा के बैनर तले आयोजित किया गया । जिसमें सरकार के गलत स्थानांतरण नीति के विरोध में समस्त चिकित्सकगण समस्त पैरामेडिकल कर्मचारियों के द्वारा 9 व 10 तारीख को कार्य बहिष्कार किया गया ।
जिसमें मुख्य रुप से ज्ञानेंद्र पांडे ,हेमंत कुमार सिंह ,आर बी यादव, रितेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह ,अविनाश चौरसिया, प्रवीण त्रिपाठी, जोके दुबे , संतोष शर्मा, शंभू यादव ,अजय रावत, गीता देवी ,उर्मिला तिवारी ,बृजेश सिंह आदि ने भाग लिया कर्मचारियों की अध्यक्षता श्री अवधेश कुमार सिंह तथा संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया ।
सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि जब तक सरकार स्थानांतरण नीति वापस नहीं लेती है तो दिनांक 12/07/ 2021 को महानिदेशालय लखनऊ प्रदेश के सभी कर्मचारियों द्वारा घेराव किया जाएगा ।