Breaking News

जिलाधिकारी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त







संयोगवश दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में नही बैठे थे डीएम , ड्राइवर व गनर ही ला रहे थे वापस,दोनों की बाल बाल बची जान


ए कुमार

गोरखपुर ।। जिलाधिकारी  की गाड़ी कैंपियरगंज से वापस आते समय महावन खोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है । संयोग ही था कि इस गाड़ी में डीएम के विजयेंद्र पांडियन नही थे और इससे बड़ी और खुशी की बात है कि इस गाड़ी से ड्राइवर व गनर ने कूद कर अपनी जान बचा ली है । यह गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गयी है । घटना के बाद जिलाधिकारी ने ऊपर वाले का धन्यवाद करते हुए कहा कि जाको राखे साईंया मार सके न कोई ...।



बता दे कि जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन कैम्पियरगंज से वापसी में अपनी गाड़ी की जगह दूसरी गाड़ी में बैठकर वापस गोरखपुर आ रहे थे । डीएम की खाली गाड़ी को ड्राइवर व गनर ले कर आ रहे थे । अभी ये लोग महावन खोर पहुंचे ही थे कि एकाएक डीएम की खाली गाड़ी पर नील गाय कूद गयी । नील गाय को कूदते देख ड्राइवर व गनर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल  कूदकर अपनी जान बचा ली । गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है । अपनी व ड्राइवर व गनर की जान सुरक्षित करने के लिये जिलाधिकारी ने ईश्वर को बार बार धन्यवाद किया ।