Breaking News

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संभाला कार्यभार

 


बलिया।। मंगलवार को नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo तन्मय कक्कड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की और सीएमओ बलिया के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। 

इसके पहले डॉ कक्कड़ उन्नाव जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। इनको पहली बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्य एवं उत्तरदायित्व मिला है। श्री कक्कड़ ने बताया की जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं ।








बताया कि हमारी प्राथमिकताओं में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के साथ ही जो भी सरकार की तरफ से योजनायें/ कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं ,उसको समाज के अंतिम व्यक्ति तक उस योजनाओं का पहुंच हो और उसका लाभ मिले, यही मेरा प्रयास रहेगा ।