Breaking News

सुप्रीम कोर्ट का कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार को दो टूक सलाह : सोमवार तक विचार का समय,नही तो देंगे हम आदेश

 


ए कुमार

नईदिल्ली ।। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि"हम आपको एक और मौका देना चाहते हैं विचार का। आप सोचिए कि यात्रा को अनुमति देनी है या नहीं। हम सब भारत के नागरिक हैं। सबको जीवन का मौलिक अधिकार है। हम आपको सोमवार तक समय दे रहे हैं। नहीं तो हमको ज़रूरी आदेश देना पड़ेगा।"